उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक हेलिकाॅप्टर दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य घायल। एएनआई न्यूज के अनुसार, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने यह जानकारी दी है। घटना सीमावर्ती जिले उत्तरकाशी के गंगनानी के पास की बताई जा रही है। इस हेलिकाॅप्टर में 6 यात्री और एक कैप्टन शामिल था।
दुर्घटना की खबर मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए है। घायलों को सही इलाज उपब्लध कराने को कहा गया है।

