नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज देश भर के स्वास्थ केंद्रों और सुविधाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान स्वास्थ मंत्री ने देश के सभी अस्पतालों की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान निगरानी तंत्र पर विशेष जोर दिया गया। उक्त बैठक आॅपरेशन सिंदूर के दौरान होने वाली अपातकालीन परिस्थतियों से निपटने के लिए किया गया है।
दवा आपूर्ति में कोई भी दिक्कत न हो। इसके साथ ही किसी भी तरह की अपातकाल के दौरान पूरे देश में स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध होने एवं सीमावर्ती राज्यों में बेहतर सुविधाएं दिलाने पर चर्चा की गई। इस दौरान सीमावर्ती राज्यों के जिलों में चिकित्सा और दवा की बेहतर उपलब्धता के निर्देश दिए गए। बैठक में नियंत्रण कक्ष के माध्यम से केंद्रीकृत निगरानी प्रणाली स्थापित करने पर भी चर्चा हुई।
सभी स्वास्थ्य कर्मियों को छुट्टी से वापस बुलाने पर भी विचार-विमर्श हुआ। खबर लिखते तक स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक जारी है।
