उज्जैन। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसका धुंआ कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। जानकारी के अनुसार, मंदिर के कंट्रोल रूम में लगी बैटरियों में आग लग गई थी। जिससे मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फायर ब्रिगेट्स की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इस मौके पर मंदिर समिति के सभी अधिकारी मौजूद थे। मंदिर समिति के जानकारी के अनुसार, आग से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है। मंदिर के अंवतिका गेट के कंट्रोल रूम में यह आग की दुघर्टना हुई है। मंदिर परिसर पर आग लगने के दौरान श्रद्वालुओं का प्रवेश रोक दिया गया था। आग लगने के बाद का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
