श्री नगर । श्री नगर के डल झील में आज शाम एक गंभीर हादसा हो गया है । डल झील में एक पर्यटकों से भरी शिकारा पलट गई। इसमें सवार सभी पर्यटकों के झील में डूबने और बचाव के लिए पुकारने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है ।कितने लोग हादसे में डूबे है इसकी अभी जानकारी नहीं है । 16 सेकंड का यह वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है।
