9दिन में 25 वी बार सीज फायर का उल्लंघन
नई दिल्ली ।पाकिस्तान की काली करतूत एक बार फिर सामने आई है। एल ओ सी में एक बार फिर पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया है । उरी ओखनूर, पुखवाड़ा में सीज फायर का उल्लंघन हुआ है ।भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया | इधर पाकिस्तान के कई इलाक़ों में विद्रोह हो रहा है । बलूचिस्तान की सेना ने कलाट शहर के सरकारी बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया है।
भारत की संभावित करवाई से डरे असीर मुनीद ने रवापिंडी के सेना मुख्यालय में बैठक की है।
