गोवा । गोवा के श्री लौराई जात्रा में 7लोगों की मौत हो गई है। 30लोग घायल हो गए हैं । यह गोवा के श्री लौराई देवस्थल पर लगने वाले बड़े मेले के दौरान निकाले जाने वाली जात्रा है। इसमें गोवा के स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के राज्यो से आए लोग भी शामिल होते हैं। जात्रा में इस बार करीब 40-50 हज़ार लोग शामिल थे । घायलों के बारे में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत जानकारी ले रहे हैं । भगदड़ का कारण जुलूस का ढलान से होकर गुजरना बताया जा रहा इसी दौरान लोगों का संतुलन बिगड़ गया और भगदड़ मच गई।
