नई दिल्ली। पहलगाम हमले की एनआईए के द्वारा जाँच की जा रही है। इस दौरान पाया गया की इस हमले में कई कश्मीरी इस्थानीय लोगों ने आतंकवादियों की मदद की थी । हादसे को अंजाम देने के लिए 15अप्रैल से रेंकी की जा रही थी। इसमें कई खच्चर वालो के भी शामिल होने की खबर आ रही है । ज्ञात हो कि कल एन आई ए ने 100 खच्चर वालो से पूछताछ की गई थी । इसके साथ ही 1500 स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है । जम्मू की जेल में बंद दो लश्कर आतंकी अहमद और मुस्ताक से भी पूछताछ की जा रही है ये राजौरी हमले में भी शामिल थे।
