लगातार सप्ताहभर की बारिश बन आई मुसीबत

BHILAI. शहर में पिछले सप्ताहभर से लगातार बारिश जारी है। जगह-जगह जल भराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा था। ऐसे में निगम अमला ने तत्काल मोर्चा संभाला और भारी बारिश के बीच समस्या से निजात दिलाने कूद पड़ा। क्षतिग्रस्त नहर को जेसीबी के माध्यम से ठीक कराया ताकि पानी घरों तक न पहुंचे। नालियों की सफाई के साथ ही अंडर ब्रिज में भरे पानी को भी मोटर पंप के माध्यम से खाली कराया गया।आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर सभी जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता, राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट थे। जहां से भी शिकायत मिली उसका निवारण तुरंत किया गया।अंजोरा रिंग रोड को क्रॉस कर दुर्ग निगम के कातुलबोर्ड से भिलाई के दीनदयाल कॉलोनी जुनवानी रोड पर घुस रहे पानी को मिट्टी बांधकर रोका गया। वार्ड 21 हाउसिंग बोर्ड कोहका भगवा चौक के पास जल भराव का जल निकासी करवाया गया। वार्ड दो स्मृति नगर में जल भरा हो गया था नाली को खुदवा कर व्यवस्था बनाई गई। आकाशगंगा अंडर ब्रिज के पास पानी को पंप से बाहर निकलवाया गया। महापौर नीरज पाल ने नगर निगम भिलाई क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि जल भराव संबंधी समस्या होने पर नगर निगम भिलाई के बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम 0788 229 4303 में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *