नई दिल्ली (डेस्क न्यूज़)। राहुल गांधी पर बीजेपी के दो सांसदों को धक्का-मुक्की देने के मामले में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू जमकर भड़के। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रिजिजू ने कहा कि क्या उन्होंने कराते और कूँग फू सांसदों को मारने के लिए सीखा है। अगर हमारे सांसदों ने आपा खो दिया होता तो फिर क्या होता ?
बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को राहुल गांधी के द्वारा धक्का दिए जाने का मामला काफ़ी तूल पकड़ चुका है। दोनों सांसद बुरी तरीके से घायल हो गए हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर जुबानी हमला करते हुए कहा, “राहुल गांधी ने शारीरिक ताकत दिखाई। उन्होंने हमारे दो सांसदों को धक्का दिया। अगर हमारे एमपी भी हाथ उठा देते तो क्या होता। क्या आपने (राहुल गांधी) कराटे-कुंग फू दूसरे सांसदों को मारने के लिए सीखा है। संसद परिसर में हमेशा कोई ना कोई प्रदर्शन होता रहा है। सभी अपने-अपने विचार को लेकर प्रदर्शन करते हैं। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग तो रोज करते हैं। आज एनडीए गठबंधन के सांसदों ने प्रदर्शन किया। तो आपने धक्का दिया। कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर अब तक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान का सिलसिला जारी रखा। अब कांग्रेस संसद के अंदर और बाहर अमित शाह का वीडियो काटकर झूठ फैला रही है।”किरेन रिजिजू ने यह भी कहा, “राहुल गांधी को कौन से कानून ने ताकत दिया है कि वो दूसरे सांसद को धक्का देकर चोट पहुंचाए। अगर सभी लोग अपना-अपना ताकत दिखाएंगे। तो फिर संसद कैसे चलेगा। वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष है। तो क्या लोगों से धक्का-मुक्की करेंगे। हम लोगों ने संयम दिखाया है। बीजेपी-एनडीए को कोई सांसद धक्का-मुक्की नहीं करते हैं। वह सिर्फ अपनी बात रख रहे थे। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है।”
बता दें कि हाल ही में अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से संबंधित मुद्दे पर गुरुवार को विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी हुई। इस धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की।