प्रयागराज (डेस्क न्यूज)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जैसे-जैसे महाकुंभ मेला पास आते जा रहा है, वैसे-वैसे सुरक्षा के इंतज़ाम भी और पुख़्ता किए जा रहे हैं। इसी बीच पुलिस प्रशासन के समक्ष एक अज़ीबो-ग़रीब वाक़या आ गया है जिसने अधिकारियों को अचम्भे में खड़ा कर दिया है।
ग़ौरतलब है कि महाकुंभ मेले के लिए राज्यभर के क़रीब 6 हज़ार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है, इनमें से 1200 पुलिसकर्मियों ने दिसंबर माह के आख़िरी और जनवरी के प्रथम सप्ताह के लिए छुट्टियों के आवेदन दिए हैं। आवेदन में छुट्टी के लिए बताए जाने वाली वजह तो और भी सकते में डाल देने वाली है। 1200 पुलिसकर्मियों में से 700 पुलिसकर्मियों की तो पत्नियाँ प्रेगनेंट हैं, इसलिए उन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन किया है, वहीं कुछ पुलिसकर्मियों ने अपने रिश्तेदार की मौत और तेरहवे में जाने जैसे कारण बताकर छुट्टी माँगी है। महाकुंभ मेले के नज़दीक होने पर पुलिस कर्मियों द्वारा इस तरह छुट्टी माँगा जाना प्रशासन को परेशानी में खड़ा कर रहा है।
महाकुंभ में सुरक्षा का इंतज़ाम देख रहे अफ़सरों ने बताया कि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से ज़्यादातर पुलिसकर्मियों की जॉइनिंग 2018-2023 के बीच की गई है। ड्यूटी पर तैनात छह हज़ार पुलिसकर्मी राज्य के सभी ज़िलों से आते हैं। अधिकारी जाँच कर रहे हैं कि किन कर्मियों को वाक़ई छुट्टी की ज़रूरत है। कर्मियों की ज़रूरत के मुताबिक़ ही उनकी छुट्टियाँ मान्य की जा रही हैं। बाक़ी आवेदनों की जाँच की जा रही है कि सच में पुलिसकर्मियों को छुट्टी की आवश्यकता है ही नहीं। बता दें कि महाकुंभ 13 जनवरी को आयोजित हो जाएगा। ऐसे में प्रशासन सुरक्षा के इंतज़ाम को लेकर काफ़ी कड़ा रवैया अपना रही है। महाकुंभ को लेकर आने वाले संतों की शिविरों का लगना अभी से शुरू हो चुका है।