नई दिल्ली (डेस्क न्यूज)। नितिन गड़करी भारत सरकार के प्रमुख मंत्रियों में से एक हैं। देश भर में सड़कों और हाईवे का जाल बिछाने वाले गडकरी अक्सर अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में एक यूट्यूब चैनल ‘अनफील्ड बॉय समधीश’ को दिया गया उनका एक इंटरव्यू काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। इंटरव्यू में उन्होंने बताया की वह एक शाकाहारी है और ना ही उन्होंने कभी शराब का सेवन किया है। ये सब उनकी माँ के दिये संस्कारों की वजह से है।

अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि एक बार बाला साहब ठाकरे ने उन्हें रात में अपने घर बुलाया था जहां उनके किसी विशेष मेहमान के लिए उन्होंने वाइन मांगवाई थी और उन्हें भी वाइन पीने का आग्रह किया था। इस दौरान जब उन्होंने बाला साहब ठाकरे को बताया कि वह वाइन नहीं पीते हैं तो बाला साहब ने कहा था कि ये चड्डी छाप आदमी है। इसके लिए गोमूत्र और गोबर से वाइन बनानी पड़ेगी। गडकरी ने कहा, “ये उनका मेरे प्रति प्रेम था, जो उन्होंने ऐसा कहा।”

नितिन गडकरी ने कहा, “ भारतीयता और राष्ट्रीयता का संबंध हिंदू संस्कृति, इतिहास और विरासत से है। हिंदू जातिवाचक और सांप्रदायिक शब्द नहीं है। हिंदुत्व जीवन पद्धति है और इसलिए हम ऐसे भारतीय समाज का निर्माण करना चाहते हैं जो भारतीय संस्कृति में हिंदू संस्कृति के इतिहास, संस्कृति और विरासत के आधार पर खड़ा हो और हर व्यक्ति को उसमें धार्मिक अधिकार है। हिंदुत्व मीन्स मुस्लिमों के खिलाफ, अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है। हम न बहुसंख्यक मानते हैं, न अल्पसंख्यक मानते हैं। हम मानते हैं कि ये पूरा समाज अपना है और जात, पंथ, धर्म, भाषा से ऊपर उठकर हम किसी को डिस्क्रिमिनेट नहीं करेंगे, किसी को अपमानित नहीं करेंगे। ग्यारह सालों में हम कई योजनाएं लाएं, क्या हमने किसी भी योजना में लिखा कि दलित और मुसलमान अप्लाई न करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा का प्रसार बढ़ना चाहिए। मुस्लिम समाज को कांग्रेस के राज में क्या मिला? जब शिक्षा का प्रसार होगा, तब व्यक्ति में परिवर्तन होता है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *