भिलाई। युवाओं को नशीली दवाई बेच रहे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1260 नग Alprazolam टेबलेट कीमती 4,480 रूपयेे बरामद किया है।
बता दें कि एंटी क्राइम सायबर यूनिट दुर्ग, एएनटीएस एवं भिलाई नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है।
टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूत्रों से पता चला कि आयकर भवन सेक्टर 6 भिलाई के पास एक व्यक्ति नशीली टेबलेट एवं कैप्सूल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बी पवन कल्याण बताया। आरोपी से Alprazolam टेबलेट 1260 नग कीमती तकरीबन 4480/- रूपये को बरामद किया गया।