नई दिल्ली( डेस्क न्यूज़)। चैट जीपीटी का उपयोग करने वालों के लिए ख़ुशख़बरी है अब आप व्हाट्सएप में भी चैट जीपीटी फीचर का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप में सिर्फ़ एक मैसेज करने की आवश्यकता होगी और आपके एकाउंट में चैट जीपीटी लिंक हो जाएगा। ओपन एआई के अनुसार, अब कोई भी व्यक्ति 18002428478 के माध्यम से चैट जीपीटी पर काम कर सकते हैं। आइए जाने उपयोग करने का तरीक़ा –
सबसे पहले कांटेक्ट में जाकर बताए गए 18002428478 को सेव कर लें। इसके बाद व्हाट्सएप के कांटेक्ट लिस्ट में जाकर इस नंबर पर मैसेज भेजें। अब आप व्हाटप्प के ज़रिए भी चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं।