नई दिल्ली( डेस्क न्यूज़)। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब अपने यूज़र्स के लिए धमाकेदार ऑफर ले के आई है। यह ऑफर jio और Airtel से कहीं ज़्यादा फ़ायदेमंद है । BSNL ने एक पोस्ट में बताया की यूजर्स को विंटर बोनांज ऑफर के तहत 1999 रुपये में पूरे 6 महीने तक Bharat fiber ब्रांडब्रैंड सर्विस मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को 25 Mbps की स्पीड से हर महीने 1300 GB डाटा ऑफर किया जा रहा है।
लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 4 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटनेट मिलेगा। वही इसके साथ इस प्लान में यूजर्स को डेडलाइन के जरिए अनलिमिटेड कालिंग की भी सुविधा मिलती है। इससे पहले BSNL ने 599 रुपये वाले स्पेशल टेरिफ वाउचर की थी। मोबाइल यूजर्स को इस प्लान के तहत 84 दिनों की वालिडीटी मिल रही है। साथ ही यूजर्स को डेली 3 GB हाई स्पीड डाटा का फायदा भी मिलेगा। यूजर्स को इस प्लान में पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कालिंग और डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है।