डेस्क न्यूज। अगर आप भी वाॅट्सऐप पर अपनी फोटो या फिचरस के साथ गाने लगाने के शौकीन हैं। आपको अपने स्टेटस पर गाना लगाना पसंद है तो वाॅट्सऐप आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। अब आपकोे किसी थर्ड ऐप या इंस्टाग्राम में रील तैयार कर गाना ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप डायरेक्ट वाॅट्सऐप पर ही अपने पिक्चर्स के साथ गाना अपलोड कर सकते हैं।
ऐसे लगाए वाॅट्सएप पर गाना-
-वाॅट्सऐप ओपन कर स्क्रीन की राइट साइड में दिखाई दे रहे। option को क्लिक करें। इसमें अपडेट को क्लिक करें।
-इसके बाद एड स्टेटस में option को क्लिक करें। अब गैलरी से अपनी मनचाही फोटो सलेक्ट कर लें।
-फोटो सलेक्ट करते ही स्टेटस ऐडिटिंग स्क्रीन की लेफ्ट साइड में ही आपको म्यूजिक icon शो होगा।
-म्यूजिक icon को क्लिक करें। इसमें कई तरह के गाने आपको दिखाए जाएंगे।
-अब अपना पसंदीदा गाना जो आप अपनी पिक्चर के साथ स्टेटस पर लगाना चाहते हैं। सलेक्ट कर लगा लें।
-यदि आप गाने का कोई विशेष शब्द या अंतरा अपने पिक्चर्स पर डालना चाहते हैं। तो गाने के उस पार्ट पर सलेक्ट करें।
-इसके बाद फाइनल पार्ट पर क्लिक कर डन पर क्लिक करें। नीचे दिए गए send option पर क्लिक करें। आपका वाॅट्सऐप सांग स्टेटस तैयार हो जाएगा। जो आपके स्टेटस में अपलोड हो जाएगा।
