पोते को अस्पताल ले जा रहे बुजुर्ग दंपती हुए शिकार
BHILAI. तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने एक के बाद एक कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। अपने पोते को लेकर अस्पताल जा रहे बुजुर्ग दंपत्ति को सबसे पहले अनियंत्रित कार ने अपना शिकार बनाया। इस घटना में महिला मौत हो गई। विशाल मेगा मार्ट के सामने एक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपती को अपनी चपेट में ले लिया। दंपती अपने ढाई साल के पोते को लेकर अस्पताल जा रहे थे। आरोपित चालक, दंपती को ठोकर मारने के बाद महिला को कुचलते हुए आगे निकल गया। इसके बाद उसने एक अन्य महिला को भी ठोकर मार दी। हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। इस मामले में सुपेला पुलिस ने आरोपित कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी कर जांच शुरू की है।पुलिस ने बताया कि सेक्टर-5 निवासी रामनाथ साहू अपनी पत्नी निर्मला साहू के साथ अपने ढाई साल के पोते आरव साहू को स्कूटी से लेकर अस्पताल जा रहे थे। वे लोग गुरुवार को दोपहर में विशाल मेगा मार्ट के सामने पहुंचे। इसी दौरान जीई रोड की तरफ से रामनगर की ओर जा रहे तेज रफ्तार कार सीजी-07 सीएल 8510 ने स्कूटी सवार दंपती को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के पीछे बैठी निर्मला साहू करीब 10 फीट दूर उछलकर जा गिरी। इसके बाद भी आरोपित ने कार नहीं रोकी और निर्मला को कुचलते हुए आगे निकल गया। भागते समय आरोपित ने विशाल मेगा मार्ट के पास खड़ी एक अन्य युवती को भी अपनी चपेट में ले लिया और उसके बाद मौके से फरार हो गया।