बिहार के गोपालगंज में खपाने वाला था गांजा, दुर्ग बस स्टैंड में धारा गया आरोपित
BHILAI। 8 किलो गांजा के साथ एक अपचारी दुर्ग स्थित बस स्टैंड में धरा गया। वह जगदलपुर सेगांजा ला रहा था, जिसे बिहार के गोपालगंज में ले जाकर खपाने की तैयारी में था। बता दें कि शहर में नशे का कारोबार करने वालों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं। शहर में आए दिन गांजा व शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। एक इसी तरह का मामला शुक्रवार को सामने आया, जिसमें एक अपचारी बालक गांजा तस्करी करते पकड़ा गया।पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय अपचारी बालक जो गोपालगंज बिहार का रहने वाला है। वो बस से जगदलपुर से गांजा लेकर दुर्ग बस स्टैंड पहुंचा। यहां से वो अंबिकापुर की बस में बैठने वाला था। अंबिकापुर से वो बस बदलकर गोपालगंज जाने वाली बस में बैठता। दुर्ग बस स्टैंड पर गांजा लाए जाने की सूचना पर पुलिस ने जांच की और अपचारी बालक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि मल्कानगिरी के किसी व्यक्ति ने उसे जगदलपुर में गांजा की खेप लाकर दी थी। जिसे वो बिहार लेकर जाने वाला था।