नई दिल्ली ( डेस्क न्यूज)। दिल्ली के बिडवासन इलाके में स्थित फ़ार्म हाऊस में साइबर क्राइम के विषय पर छापे मारने पहुँची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम हमला हो गया। टीम के पांच लोगों को चोट आई है।
घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। ईडी की टीम साइबर एप फ्रॉड केस के संबंध में अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकाने पर छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान ये हमला हुआ है। हमले में एक अधिकारी को भी चोट लगी है।