रायपुर (डेस्क न्यूज)| छत्तीसगढ़ कृषि मंडी समिति तखतपुर बिलासपुर में इन दिनों असिसिटेंट ग्रेड 3 के 2 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदक को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। भर्ती अधिसूचना के मुताबिक असिसिटेंट ग्रेड 3 के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, स्नातक या कम्प्यूटर में डिप्लोमा निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी समिति तखतपुर पहुंचकर आवेदक को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदक के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच तय की गई है। अगर सैलरी की बात करे तो चयनित उम्मीदवार के लिए 19500 से लेकर 62000 रुपये मासिक वेतन तय किया गया है।