बालोद| जिले में बढ़ती कड़ाके की ठंड और शीत लहर के असर को देखते हुए जिला प्रशासन ने संवेदनशील पहल की है। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न संस्थाओं में निवासरत बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु गुणवत्तायुक्त कंबल प्रदान किए गए हैं। कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए थे कि जिले की संस्थाओं में रहने वाले किसी भी हितग्राही को ठंड के कारण परेशानी न हो। इसी तारतम्य में आज डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर और समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय गेडाम ने स्वयं विभिन्न संस्थाओं में जाकर जरूरतमंदों को कम्बल प्रदान किया है। उन्होंने सुखाश्रय वृद्धाश्रम, अपना घर वृद्धाश्रम, दिव्यांगजनों के लिए संचालित घरौंदा गृह (महिला एवं पुरूष), वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रशामक गृह और नशामुक्ति केन्द्र का निरीक्षण कर वहाॅ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां रहने वाले लगभग 150 हितग्राहियों को गर्म कंबल वितरित किए। उन्होंने संस्थाओं में रह रहे लोगों से आत्मीय बातचीत की और उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया कि बुजुर्गों और दिव्यांगों की देखभाल में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। जिला प्रशासन की इस पहल और कड़ाके की ठंड में गर्म कंबल पाकर आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग बेहद प्रसन्न नजर आए। उन्होंने जिला प्रशासन की इस संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया।

#chhattisgarhNews #News

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *