न्यूज डेस्क। स्मृति मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आने की वजह से उनके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके पिता श्रीनिवास मंधाना निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इसके चलते हो रही शादी को टाल दिया गया है। स्मृति की शादी से जुड़ी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की वीडियो सोशल मीउिया में काफी वायरल हो रही थीं। लेकिन पिता के स्वास्थ्य के चलते अब विवाह को टाल दिया गया है।
