नई दिल्ली। सावधान आतंकियों के पास अब भी 300 किलो विस्फोटक मौजूद है। हरियाणा दिल्ली पुलिस के पास अब भी चुनौती छाई हुई है। 300 किलो विस्फोटक कहां है इसकी जांच एजेंसियां और पुलिस इस विस्फोटक और आतंकियों की तलाश कर रही हैं। कारों में विस्फोटक भरके धमाका किया जाना था। सेकेंडहैंड कारों का इस्तेमाल किया जाना था। देश के तीन शहर अयोध्या, इलाहाबाद, काशी इनके टार्गेट पर थे। हरियाणा पुलिस के सूत्रांे के अनुसार, तीन कारों के जरिए विस्फोटक ले जाकर इस ब्लास्ट को अंजाम दिया जाना था। डाॅ उमर मुज्जमिल की एक डायरी मिली है जिसमें कई कोडवर्ड मिल रहे हैं। एजेंसी इसकी जांच कर रही है। इस डायरी में 8 से 12 नवंबर का जिक्र है। डायरी के डिटेल का क्रास वेरिफिकेशन किया जा रहा है।
#DelhiCarBlast #DelhiBlast #RedFort #DelhiPolice #NIA #LalQila #Terrorism

