नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के मेवात में छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने नूंह जिले से ही ब्लास्ट के लिए विस्फोटक की खरीदारी की थी। फर्टीलाइजर को विस्फोटक का रूप दिया गया जो आसानी से मार्केट में उपलब्ध होता है। फर्टीलाइजर में कैमिकल डालकर अमोनियम नाइट्रेट बनाया था। जांच एजेंसी पता लगा रही है किन सप्लायरों ने आतंकियों को इतनी अधिक मात्रा में विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध कराए। आरोपी मुज्जमिल के निशानदेही पर इन जगहों पर छापेमारी कर जांच की जा रही है।
वहीं दिल्ली के पुराने और फेमस लाजपत राय मार्केट के पास फोरेंसिक टीम पहुंची है। एफएसएल की टीम सुबह सुबह यहां जांच कर रही है। एफएसएल के माध्यम से कई चींजे साफ हो पाएंगी। दिल्ली का हर चप्पा छाना जा रहा है। हमले की सारी प्लानिंग और ऐंगल को खंगाला जा रहा है। यह ब्लास्ट वाले क्षेत्र के समीप का ही मार्केट है।फर्टीलाइजर में कैमिकल डालकर अमोनियम नाइट्रेट बनाया था।
#DelhiCarBlast #DelhiBlast #RedFort #DelhiPolice #NIA #LalQila #Terrorism

