गिर। गुजरात के गिर सोमनाथ स्थित वेरावल में एक कपल अपने शादी से पहले की प्रीवेडिंग शूट कराने पहुंचा था। जहां कपल के रिश्तेदार और दोस्त भी इस कार्यक्रम का हिस्सा थे। समुद्र की लहरों में शूट के दौरान कपल के 7 दोस्त लहरों की चपेट में आ गए। इसमें से 6 लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन दुल्हन की खास दोस्त ज्योतिबेन परमार 23 साल की लहर में डूब गई। जिसकी तलाश की जा रही है। यह घटना वेरावल के आदरी बीच की बताई जा रही है जो अपने सुंदर नजारों के लिए जाना जाता है।
#Veraval #GirSomnath #PreWeddingShoot #SeaAccident #BreakingNews
