टाॅलीवुड। टाॅलीवुड फेमस हीरो विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के सगाई के अफवाहें काफी गर्म हैं। कहा जा रहा है कि इस जोड़ी ने 3 अक्टूबर, 2025 को हैदराबाद में इंटीमेट फंक्शन में दोस्तों और फैमिली की मौजूदगी में एक-दूसरे संग इंगेजमेंट की। दोनों सितारों ने अभी तक अपनी सगाई को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये जोड़ी फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने वाली है। क्या सच में दोनों शादी करने वाले हैं और उन्होंने सगाई की है यह बात विजय और रश्मिका के कहे जाने पर ही पता चल सकेगा। फिलहाल अफवाह काफी गर्म है। फैंस भी इससे काफभ् खुश हैं।
विजय और रश्मिका ने साथ में ‘कॉमरेड’ और ‘गीता गोविंदम’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं और इन्हीं फिल्मों के दौरान दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी थीं।
#RashmikaMandanna#vijay #rasmika
