New Delhi| महिलाओं और गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए एमसीएच कालीबाड़ी परिसर में आज, 24 सितंबर 2025 को ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और गर्भवती माताएं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने पहुंचीं।

शिविर में कुल 194 जाँच और सेवाएं प्रदान की गईं। इनमें 58 महिला रोगियों के लिए एंटीनेटल चेकअप (ANC – Ante-Natal Checkup), 23 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (High Risk Pregnancy – HRP) की पहचान, 53 हीमोग्लोबिन परीक्षण, 52 अल्ट्रासाउंड जाँच और 08 मामलों में सिजेरियन डिलीवरी (Lower Segment Cesarean Section – LSCS) शामिल रही।
