तिरूपति| तिरुमला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) में चर्बी वाले लड्डू के बाद एक और मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। इस बार मंदिर स्थल पर पंडा द्वारा कथित चोरी की घटना चर्चा में यह चोरी कुल 100 करोड़ की बताई जा रही है। इस चोरी ने आंध्र-प्रदेश के वर्तमान और पिछली सरकार की नींदे उड़ा दी हैं । आईटी मंत्री नारा लोकेश ने आंध्र की पिछली सरकार यानि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर इस मुद्दे को लेकर आरोप लगाए हैं।
टीटीडी बोर्ड सदस्य जी भानु प्रकाश रेड्डी के अनुसार, पिछली सरकार के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। रेड्डी ने दावा किया है कि उनके पास इसे पुख्ता सबूत हैं, जिसमें तिरुमला मंदिर में दान पेटी से नकदी और विदेशी मुद्रा की चोरी शामिल है। आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं।
अब सोशल मीडिया इससे जुड़ा एक media group aaj tak ka सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमें मंदिर का एक पुजारी द्वारा डेस्क पर बैठकर डेस्क के नीचे कुछ छुपाने की कोशिश करता नजर आ रहा है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *