हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साउथ फिल्मों के एक्टर पवन कल्याण अपने फिल्म ‘दे काॅल हिम ओजी’ के प्रमोशन में हैदरबाद के एलबी स्टेडियम पहुंचे थे। फिल्म के प्री रिलीज इवेंट प्रोग्राम के दौरान जब वह एक खुली तलवार लहरा रहे थे, इस तलवार से चोंट के निशाने पर आते-आते बाल बाल उनका बाॅडीगार्ड बच गया। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
#PawanKalyan #Sword #OGEvent #OGPreReleaseEvent
