न्यूज डेस्क। आज के समय में अगर कोई आपका रूप धर के बाहर घूम रहा हो तो यह कोई झूठ नहीं होगा। मेकअप की कला भी आज ऐसी उंचाईयों में पहुंच गई है कि आर्टिस्ट सेलीब्रेटी के हुबहू चेहरे भी मेकअप में काॅपी कर दे रहे हैं। मेकअप आर्टिस्ट के आर्ट के आपने हजारों वीडियो देखे होंगे पर एक ईरानी मेकअप आर्टिस्ट का आर्ट देखकर तो आप दंग रह जाएंगे। जिसने बाॅलीवुड एक्ट्रेस काजोल का ही रूप धर लिया।
जी हां इस आर्टिस्ट ने ऐसा मेकअप खुद पर लगाया कि वह पूरी तरह से काजोल ही दिखाई देने लगीं। सोशल मीडिया में यह खबर और फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। ईरानी मेकअप आर्टिस्ट नसीम ईरानी ने इसका वीडियो अपने सोशल अकाउंट में डाला है। इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि कैसे वह क्षण भर में मेकअप की मदद से अपना चेहरा एक्ट्रेस काजोल की तरह बना लेती हैं। बिलकुल वही आंखें, वही नाक यहां तक कि उनके होंट लोग यह देखकर उनके इस कला की जमकर तारीफें कर रहे हैं।
