न्यूज डेस्क। उत्तराखंड के फेमस यू ट्यूबर सौरभ जोशी को किसी ने धमकी दी है। धमकी के साथ यू ट्यूबर से पैसों की भी मांग की गई है। धमकी देने वाले ने यू ट्यूबर से 5 करोड़ रुपए की मांग की है। आरोपी ने सौरभ को यह धमकी मेल के द्वारा भेजी है। पैसे ने देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही गई है। फिल्हाल हल्दानी निवासी यूट्यूबर ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
ज्ञात हो कि सौरभ जल्द ही शादी करने वाले हैं। इससे पहले उन्हें विवादित टिप्पणी को लेकर माफी मांगनी पड़ी थी। सौरभ को पैसों की रंगदारी को लेकर मिलने वाली धमकी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एक व्यक्ति ने लारंेस बिश्नोई के नाम पर धन उगाही के लिए सौरभ को धमकी दी थी। बाद में जांच पर वह पकड़ा गया था और उसका बिश्नोई गैंग से कोई लेना देना नहीं था।
