take economic times


बाॅलीवुड। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग की खबरें काफी चर्चा में रहीं। इसे दिशा पाटनी की बहन की बहन द्वारा डाले एक सनातन संत के खिलाफ जुड़े अपशब्दों से जोड़ा जा रहा है। अब यह मामला और भी तूल पकड़ चुका है। क्योंकि मामले के दो शूटर एनकाउंटर में ढेर हुए हैं, दो अन्य शूटर्स को पुलिस तलाशने में जुटी हुई है।
शूटरों के मारे जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा हे जिसमें रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गंैग के रोहित गोदारा ने लिखा है,
‘राम राम सभी भाइयों को, मैं रोहित गोदारा। भाइयों आज ये जो एनकाउंटर हुआ है! ये हमारे लिए जीवन की बहुत बड़ी क्षति है। मैं आपको बता दूं, ये जो सोशल मीडिया पर चल रहा है कि ढेर हुए हैं। हमारे भाई ढेर नहीं शहीद हुए हैं। इन भाइयों ने धर्म के लिए अपना बलिदान दिया है। अरे कुछ तो शर्म करो, एक मुंह से तुम सनातन सनातन चिल्लाते हो, और जो सनातन के लिए लड़ाई लड़े, उसको मार दिया जाता है। ये इंसाफ नहीं है. ये जितने भी सनातन धर्म का नाम लेकर घूम रहे है। ये सिर्फ अपनी रोटी सेक रहे हैं. ये एनकाउंटर नहीं सनातन की हार हुई है। धर्म के लिए लड़ने वालों को इस हिंदुस्तान में मार दिया जाता है। अगर तुम इतने सच्चे हो तो उठाओ मुद्दा। हमारे शहीद भाइयों को इंसाफ दिलाओ. बाकी मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि यहां सनातन धर्म की आड़ में एक धंधा चला हुआ है। सभी देशवासी इनसे सावधान रहें। हम अगर धर्म के लिए लड़ सकते हैं, तो हमारे शहीद भाइयों के लिए हम वो काम कर सकते हैं, जिसकी ये कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। और इसमें जिसका भी हाथ है, वो चाहे कितना भी पैसों वाला हो या पावर वाला हो। वक्त लग सकता है। इसके लिए माफी नहीं है।’

#DishaPatani #Encounter #Ghaziabad

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *