बाड़मेर। बाड़मेर कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर टीना डाबी के पास शिकायत लेकर आई एक युवती जोर-जोर से रो पड़ी।
मामला पुलिस अधिकारियों के खिलाफ था। दरअसल गौतम परिवार का अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा हुआ था। इस झगड़े की शिकायत लेकर गौतम परिवार पुलिस के समक्ष पहुंचा था तो उसकी पुलिस ने उनकी शिकायत सुनना छोड़कर उनकी मां और युवती को बेल्ट से मारा। इसके बाद एक महिला कांस्टेबल ने दोनों की कमरे में ले जाकर लात घूंसों से पिटाई की। विवाद सुलझाने के बजाय शिकायत करने वाले परिवार की ही पिटाई कर दी गई। इसी बात को लेकर युवती अपनी परेशानियां बताते हुए कलेक्टर के सामने रो पड़ी। फिलहाल कलेक्टर ने उसकी शिकायत को संझान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
