काठमांडू। नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं का जेन जी आंदोलन कुछ और ही रूप लेता नजर आ रहा है। युवा आततायी बन हिंसा पर उतर आए हैं। युवाओं की हिंसा से नेपाल के कई शहर प्रभावित हो रहे हैं। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में जमकर उत्पात मचाया। गुस्साई भीड़ ने वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उन पर लात-घूसे बरसाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
इस आंदोलन से सरकार पूरी तरह से धरासायी हो चुकी है। ओली सरकार के गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने इस्तीफा दे दिया है। हालात बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी पद छोड़ दिया है।

#NepalNews #Nepalprotest #NepalBansSocialMedia #GenZprotestnepal
