न्यूज डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्थितियों का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री ने इनकी तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा है कि हवाई सर्वेक्षण के जरिए हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्थिति का जायजा लिया। इस कठिन समय में हम प्रदेश के अपने भाई-बहनों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। इसके साथ ही प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।


#landslide #HimachalPradresh #WeatherNews
