न्यूज डेस्क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अगले महीने ईपीएफओ 3.0 इनिशिएटिव करने की योजना है। इसके तहत आप अपनी पीएफ राशि को अब यूपीआई से भी निकाल सकेंगे। यानि अब आप अपने एक फोन क्लिक से पीएफ का पैसा निकाल पाएंगे। इस पहल का उद्देश्य ईपीएफओ मेंबर्स को बैंक जैसी सेवाएं उपलब्ध कराना है।
ईपीएफओ 3.0 के तहत मेंबर्स एटीएम और यूपीआई के जरिए भी की आंशिक निकासी कर सकेंगे। श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में 10-11 अक्टूबर को एक बैठक होने वाली है जिसमें देश 8 करोड़ कर्मचारी भविष्य निधि धारण करने वाले नागरिकों को फायदा को दिवाली तोहफा मिलने वाला है।
