#DelhiHighCourt #BombThreat #BreakingNews
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को तब अफरा-तफरी मच गई जब एक अज्ञात द्वारा मेल भेजकर कहा गया कि दिल्ली हाईकोर्ट को 2 बजे तक बम से उड़ा दिया जाएगा। मेल आने के बाद वकीलों, रजिस्ट्रार, जजों सभी की बेंच खाली कराई गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान करते हुए पूरे हाईकोर्ट परिसर की गहनता से जांच की। इसके चलते शुक्रवार को होने वाली अदालती कार्रवाई स्थगित कर दी गईं।
जानकारी के अनुसार, यह ई-मेल में पाकिस्तान और तमिलनाडु का भी उल्लेख है। यह मेल सुबह 10ण्41 बजे उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज को मिला।
