बाॅलीवुड। बाॅलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का विवादों से रिश्ता खत्म होता ही नहीं दिख रहा है। पहले भी राज कुंद्रा की कमाई विवादों में रही है।
अब मुंबई पुलिस ने उनके और उनकी पत्नी शिल्पा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है। यह कम्प्लेन एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी के द्वारा कराई गई है। इसके तहत अभिनेत्री और उनके पति पर आरोप है कि उन्होंने उसे बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी पर उनसे निवेश करवाया जो कि बंद हो चुकी है। निवेश के नाम पर दंपत्ति ने उनसे कई करोड़ रुपये ठगे हैं। शख्स का आरोप है कि उन पैसों का इस्तेमाल निजी खर्चों में किया गया है|कोठारी ने कंपनी से अपने पैसे वापिस मांगे तो उन्हें लगातार टाला गया और 9 सालों तक उनके पैसे वापिस नहीं किए गए| अब इस मामले में EOW इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 403, 406 और 34 के तहत FIR दर्ज की है| अब पुलिस इस मामले में अपनी जांच शुरू कर चुकी है|
शिकायतकर्ता का कहना है कि अप्रैल 2016 में शिल्पा शेट्टी ने पैसे वापिस करने की गारंटी दी थी, लेकिन कुछ समय बाद शिल्पा ने इस कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया और कंपनी दिवालिया हो गई| इस बारे में कोई भी जानकारी कोठारी को नहीं दी गई।
#ShilpaShetty | Shilpa Shetty | #RajKundra | Raj Kundra
