न्यूज डेस्क। अपने शानदार निर्देशन के लिए माने जाने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को देश भर रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म को चलाने के लिए बंगाल के विभिन्न मल्टीपलैक्स मालिकों ने मना कर दिया है। बंगाल की रूलिंग पार्टी का फिल्म को लेकर विवाद पहले से ही है। इसके चलते अब फिल्म बंगाल में रिलीज होने से अटकती नजर आ रही है, क्योंकि बंगाल में हुई सत्य घटना पर आधारित है।
अब फिल्म की प्रोड्यूसर और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में ओपन लेटर लिखकर गुहार लगाई है। इसमें पल्लवी ने लिखा है, ‘ प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया से मेरी खास अपील है। ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म की प्रोड्यूसर होने के नाते मुझे बहुत दुख है कि मेरी फिल्म को बंगाल के मल्टीप्लेक्स चेन्स ने रूलिंग पार्टी के पॉलिटिकल प्रेशर की वजह से रिलीज करने से रोक दिया है। मैं चाहती हूं कि आप इसमें दखल दें और मेरे संविधानिक हितों का बचाव करते हुए बंगाल में फिल्म की रिलीज सुनिश्चित करें। पल्लवी ने इस पोस्ट को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स और मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग को भी टैग किया है।

#VivekRanjanAgnihotri, #TheBengalFile

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *