न्यूज डेस्क। 500 का नोट अब 1 सितंबर से आपकी मुसीबत बढ़ा सकता है। आरबीआई ने 500 के नोट को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है।
500 के पुराने नोटों को आपको अब आरबीआई शाखा में जाकर जमा करना होगा नहीं तो आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
आरबीआई के अनुसार, अब आप केवल 10 हजार रुपए तक की नगद लेन-देन ही 500 के नोट से कर सकते हैं। इससे अधिक के लेन-देन आप नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा अब आप किसी को 500 का नोट भुगतान करते हैं तो बैंक द्वारा इसकी जांच की जाएगी और नोट नकली पाए जाने पर आप कार्रवाई हो सकती है।
आरबीआई के अनुसार, 500 के नोट जमा करने के लिए आरबीआई का ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप के माध्यम से नोट जमा करने के लिए आपको आवेदन करना होगा इसके बाद ही आप 500 के नोट जमा कर पाएंगे। आरबीआई ने कहा है कि 1 सितंबर के बाद किसी भी व्यक्ति के पास यदि 500 का नोट पाया जाता है जो नकली हो और उक्त व्यक्ति उसे बैंक में चलाने की कोशिश करता है तो नकली नोट कार्रवाई के तहत उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।
#BlackMoney #DeMonetisation #500RupeesNote
