सिहोर। एमपी के सिहोर स्थित कुबरेश्वर धाम में भगदड़ से दो लोगों की मौत हो चुकी है एवं कई अन्य घायल हो गए है। ये सभी कुबरेश्वर धाम में शुरु होने वाली कावड़ यात्रा में भाग लेने के लिए आए थे। उक्त धाम विट्ठल सेवा समिति का है जिसके प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा हैं।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, बुधवार को यहां कावड़ यात्रा होनी है। इसी में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु सिहोर पहुंचे हैं। अधिक भीड़ के कारण दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया और इसमें दो महिलाओं की मौत और 12 के घायल होने की खबर है। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सुनीता रावत द्वारा दो लोगों की मृत्यु हादसे में होना बताया गया है।
#MadhyaPradesh #Sehore #KubereshwarDham #MPNews #LatestNews
