उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी धराली के खीरगाढ़ में बादल फटने 12 लोगों के मलबे में दबने की सूचना है। वहीं 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। बादल फटने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग घबराकर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। कस्बे के कई घरों को नुकसान पहुंचा है। बाढ़ का पानी कई होटलों में घुस गया है। धराली मार्केट क्षेत्र में नुकसान हुआ है.
राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें भेजी गई हैं। हुई हैं। उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने बताया कि हर्षिल के पास धराली में बादल फटने की बड़ी घटना हुई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर दुख जताया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

#Uttarakhand #uttakashi #UttarakhandNews#Cloudburst

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *