तिरुपति। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जू पार्क रोड पर एक तेंदुएं ने चलते हुए बाइक सवार पर हमला बोल दिया। गनीमत यह रही कि तेदुंए का निशाना चल रही बाइक पर सटीक नहीं बैठा और बाइक सवार बच गया। इस घटना का वीडियो पीछे जा रहे एक कार सवार की मोबाइल में रिकार्ड हो गया। जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना शाम 7 बजकर 24 मिनट की बताई जा रही है।
