रायपुर- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. उन्होंने सेंट्रल जेल में बंद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की.
उन्होंने मीडिया को बताया कि चैतन्य ने मजबूती से लड़ाई लड़ने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का उपयोग विपक्ष को दबाने के लिए कर रही है, लेकिन भाजपा चाहे जो कर लें, हमारा कांग्रेस परिवार एक कदम पीछे नहीं हटेगा.
सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों को दबाने का प्रयास कर रही है. भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विरोधी दलों के लिए कर रही है. 10 साल में किसी भाजपा नेता के विरुद्ध कोई जांच सेंट्रल एजेंसी ने नहीं की है.
ईडी ने 18 जुलाई को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर छापेमार कार्रवाई करते हुए शराब घोटाले मामले में उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है.
