भिलाई। छत्तीसगढ़ के पहली त्योहार हरेली पर छत्तीसगढ़वासियों में जमकर उत्साह दिखा। परंपराओं का हरेली पर्व पर निर्वहन करते हुए दुर्ग वार्ड 53 पोटियाकला (उत्तर) मरारपारा के किसानों ने अपने कृषि औजारों का विधिवत पूजन कर गौधन को गेहूँ आटे का लोंदी अरंडीय पत्ते में लपेटकर कर खिलाया।

गृह कार्यों से निवृत्त होकर मातृ शक्तियों ने वार्ड पार्षद सविता पोषण साहू के नेतृत्व में विविध खेल का आयोजन किया गया। सुई धागा, गोली चम्मच, मटका दौड़, मटका फोड़, सुरीली खुर्सी दौड़, रस्सा खींच इत्यादि खेल का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। सभी खेलों के विजेता प्रतिभागियों को वरिष्ठ पूर्व हॉकी खिलाड़ी संजय शुक्ला, अनिता निर्मलकर, एवं अघनू राम साहू ने पुरस्कृत किया गया। आयोजन में नरेश पटेल, फागू पटेल, फलेंद्र सिन्हा, डेहर साहू, दिनेश पटेल, केशव पटेल, जितेंद्र पटेल, टामन पटेल, नुमेंद्र पटेल, प्रेम चन्दानियाँ, प्रांजल भारद्वाज विशेषरूप से उपस्थित थे। उक्त आयोजन के समापन में भूत भावन भगवान शिव जी की महिमा से ओतप्रोत मनमोहक झांकी एवं भजन कीर्तन खुमेंद्र साहू (गायक) की प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा काफी हर्षित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *