नई दिल्ली। मानसून सत्र के पहले दिन सदन की शुरुआत होते ही कांग्रेस पार्टी के प्रमुख राहुल गांधी कुछ ही देर में बाहर निकल आए। इस पर जब मीडिया से उन्हें पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हाउस में उिफेंस मिनिस्टर को बोलने देते हैं, उनके लोगों को बोलने देते हैं। मगर अगर विपक्ष से कोई कहना चाहता है तो अलाउ नहीं है। मैं विपक्षी पार्टी का लीडर हूं। सदन में बोलना मेरा हक है, लेकिन मुझे तो कभी बोलने नहीं देते। दौड़ के निकले हाउस से एक सेकंड में। कनवेनशन कहता है कि हमें स्पेस मिलना चाहिए। हम दो शब्द कहना चाहते थे पर विपक्ष को यह अलाउ नहीं अगर सरकार के लोग कुछ कहते हैं तो हमें भी स्पेस मिलनी चाहिए।
एएनआई की वीडियों में देखें बाइट
