कच्छ। गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटकों की खबर है। कच्छ के खावड़ा गांव के पास 4.0 की तीव्रता का हल्का भूकंप दर्ज किया गया। अधिकारियों के अनुसार किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।. गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, यह भूकंप रात लगभग 9.47 बजे आया, जिसका केंद्र भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खावड़ा से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर में स्थित था।
