डेस्क न्यूज। उत्तराखंड और यूपी सरकार अब कावंड यात्रा के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कावंड यात्रियों पर सख्त होती नजर आ रही है। इसी के तहत उत्तराखंड यूपी सीमा पर बड़ी संख्या डीजे कावड़ पर रोक लगाई गई। इस दौरान 55 डीजे गाड़ियों को रोक दिया गया। ज्ञात हो कि दोनों सरकार द्वारा डीजे की आवृत्ति को लेकर नियम बनाया गया है कि इसकी उंचाई 10 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए। 10 फीट से ज्यादा उंचाई वाले डीजे कावड़ पर पुलिस द्वारा रोक लगाई जा रही है। शनिवार को कई दोनों राज्यों के कई क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वयं उपस्थित होकर रूल बे्रके करने वालों पर कार्रवाई की गई। एसपी औ आईजी ने खुद मौके पर पहुंचकर कावड़ियों को समझाया।
