मिर्जापुर। उत्तर-प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से एक खबर आ रही है। जिसमें कावड़ियों ने आरपीएफ जवान की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। कावड़ियों की इन हरकतों ने सभी को गुस्से में डाल दिया है। धर्म के नाम पर हिंसा कर रहे उपद्रवी तत्व इसी तरह से कावड़ियों का नाम बदनाम कर रहे हैं। शासन द्वारा इन्हंे सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के बाद इनका इस तरह का उत्पात चर्चा का विषय बन रहा है। यह विवाद टिकट को लेकर हुआ था। आरपीएफ जवान ने उपद्रवी तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
