गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद के कनवानी में पिछले दिनों किराना दुकान कारोबारी के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अरोपी कारोबारी के ही कर्मचारी निकले। इन कर्मचारियों ने कुछ लोगों के साथ इस लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने धरपकड़ में 3 आरोपियों से 5 लाख रूपए, तमंचे कारतूस और बाइक जब्त किया है। आरोपियों ने सोमवार को इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को पैर में गोली लगी है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
