हददोई। यूपी के हरदोई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सूअर चोरी का आरोप लगाकर दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा जा रहा है। बंधे हुए दोनों युवकों का नाम सचिन और मोहित है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ की है और उनका मेडिकल कराया है। आरोपी युवकों पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने साथ ही इस तरह से कानून को अपने हाथ में लेने वालों को ऐसा न करने की चेतावनी दी है।
